अप्रतिम कविताएँ प्राप्त करें
दुष्यन्त कुमार
दुष्यंत कुमार का जन्म उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 1 सितंबर 1933 को हुआ था| उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिन्दी में एम.ए किया| उन्होंने कविता, एकांकी, नाटक और उपन्यास लिखे लेकिन हिन्दी गजल लेखन ने उन्हें पहचान दी। अपने नए कथ्य और भाषा से उन्होंने गजल को आम जनता के करीब पहुँचाया। 30 दिसम्बर 1975 को मात्र 42 वर्ष की अल्पायु में उनका देहांत हो गया।
उनकी प्रकाशित कृतियाँ हैं -
कविता संग्रह :-‘सूर्य का स्वागत’, ‘आवाज़ों के घेरे’, ‘जलते हुए वन का वसंत’
गजल संग्रह :- ‘साये में धूप’
उपन्यास :- ‘छोटे-छोटे सवाल’, ‘आँगन में एक वृक्ष’ और ‘दुहरी ज़िंदगी’
नाटक :- ‘और मसीहा मर गया’
एकांकी :- ‘मन के कोण’
काव्य नाटक :- ‘एक कंठ विषपायी’



a  MANASKRITI  website