अप्रतिम कविताएँ प्राप्त करें
सत्येन्द्र कुमार रघुवंशी
सत्येन्द्र कुमार रघुवंशी की काव्यालय पर रचनाएँ
एक अदद तारा मिल जाये

1954 को आगरा में जन्मे सत्येन्द्र कुमार रघुवंशी ने अङ्ग्रेज़ी में एम.ए. करने के पश्चात कुछ वर्ष अध्यापन किया और उसके बाद वे प्रशासकीय सेवा में आ गए। उत्तर प्रदेश शासन के गृह सचिव व उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा अधिकरण में कार्यरत रहने के उपरांत 2019 में वे सेवानिवृत हुए।

पिछले पाँच दशकों में लगभग सभी महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में इनकी कविताओं आदि का प्रकाशन होता रहा है। इनकी प्रकाशित पुस्तकें हैं -
'लहू के प्यासे' - बाल उपन्यास (1971)
'शब्दों के शीशम पर' - कविता संग्रह (1987)
'कितनी दूर और चलने पर'- कविता संग्रह (2016)
दो कविता-संग्रह शीघ्र प्रकाश्य हैं।


a  MANASKRITI  website