चाँद के साथ-साथ
पेड़ों के झुरमुट से
झाँकता
चाँद पूनम का
बिल्डिंगों की ओट में
चलता है साथ-साथ
भर रास्ते
पहुँचा के घर
सुस्ताता है
टँग जाता है
बाहर खिड़की के
आसमान में
हौले से
खिसक लेता है
बत्तियों के
गुल होने
और
नींद के पसर जाने के बाद
जैसे
किसी बच्चे को
थपकी दे-दे
सुला देना
और
बना कर तकियों की बाड़
हौले से
उठ जाना
करने को
छूटे काम
काव्यालय को प्राप्त: 20 May 2025.
काव्यालय पर प्रकाशित: 5 Dec 2025