पानी उछाल के
आओ हम पतवार फेंककर
कुछ दिन हो लें नदी-ताल के।
नाव किनारे के खजूर से
बाँध बटोरं शंख-सीपियाँ
खुली हवा-पानी से सीखें
शर्म-हया की नई रीतियाँ
बाँचें प्रकृति पुरुष की भाषा
साथ-साथ पानी उछाल के।
लिख डालें फिर नये सिरे से
रँगे हुए पन्नों को धोकर
निजी दायरों से बाहर हो
रागहीन रागों में खोकर
आमंत्रण स्वीकारें उठकर
धूप-छाँव सी हरी डाल के।
नमस्कार पक्के घाटों को
नमस्कार तट के वृक्षों को
हो न सकें यदि लगातार
तब जी लें सुख हम अंतराल के।
-
नईम
Poet's Address: Radhagunj Colony, Devas (M.P.)
Ref: Naye Purane, 1999
तोड़ दो सीमा क्षितिज की,
गगन का विस्तार ले लोविनोद तिवारी की कविता
"प्यार का उपहार" का वीडियो। उपहार उनका और वीडियो द्वारा उपहार का सम्प्रेषण भी वह ही कर रहे हैं। सरल श्रृंगार रस और अभिसार में भीगा, फिर भी प्यार का उपहार ऐसा जो व्यापक होने को प्रेरित करे।
प्यार का उपहार