
सत्या मिश्रा मूलतः मुजफ्फरपुर बिहार से हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण कोलकाता में हुआ। बांग्ला संस्कृति का प्रभाव बचपन से ही रहा। कविता आवृति बंगाल के किसी भी कार्यक्रम का अभिन्न्न हिस्सा होता है। हिंदी अंग्रेजी और बांग्ला साहित्य में रुचि हमेशा से रही। कोलकाता यूनिवर्सिटी जयपुरिया कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में ऑनर्स ग्रेजुएशन किया। वे वास्तव में एक साहित्य की पाठिका हैं और साहित्य से जुड़ाव उन्हें meditation जैसा लगता है। उसी प्रक्रिया में कविता कहानियाँ उनकी परम अभिव्यक्ति बनती है।
पिछले 12 वर्षों से वे बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में काम कर रही हैं।
अभी अवीवा लाइफ इंश्योरेंस में सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।