अप्रतिम कविताएँ प्राप्त करें
राज हंस गुप्ता
राज हंस गुप्ता की काव्यालय पर रचनाएँ
पुनः

बिजनोर के मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म। रूर्की विश्वविद्यालय (अब आइ.आइ.टी रूर्की) में वास्तु-विद्या (आर्किटेक्चर) पढ़ने गए, पर कला और साहित्य के प्रति झुकाव के कारण वह छोड़ दिया और साहित्य के छात्र हो गए। अंग्रेजी में एम.ए. और पी.एच.डी किया. थॉमस हार्डी पर थीसिस। अब प्राध्यापक की पदवी से सेवा निवृत हैं।

हिन्दी और अंग्रेजी में कविता, कहानी लिखते हैं और चित्रकारी भी करते हैं।

कुछ शोध पत्र और संस्कृत जैन महाकाव्य "भद्रोदय" का अनुवाद प्रकाशित। कुछ कविताएँ ऑनलाइन पत्रिकाओं में प्रकाशित


a  MANASKRITI  website